लवन
*छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पलारी राज जिला पंचायत सदस्य भुनेश्वरी तिलक वर्मा ने और बलौदाबाजार कलेक्टर रजबंशल कुमार 3000 पुरुस्कार किया गया।*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन :- छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पलारी राज के राज प्रधान एवं जिला पंचायत सदस्य भुनेश्वरी तिलक वर्मा ने अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरदा में पोला महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए साथ में बलौदाबाजार कलेक्टर रजत कुमार बंसल बलौदा बाजार जनपद सीईओ ग्राम के सरपंच उपसरपंच पंच गण एवम मृत्युंजय वर्मा मोहन वर्मा रज्जू शिव वर्मा क्षेत्र के ग्रामीण जन एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यहां की पोला कार्यक्रम का एक अनोखा ही परंपरा है यहां बच्चों के द्वारा तरह-तरह के घर घुनदिया बनाया जाता है और हर समान रोटी के बदले खरीदा एवं बेचा जाता है इस कार्यक्रम में भुनेश्वरी एंड ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किए जिसे 3000 देकर जिला पंचायत सदस्य के द्वारा सम्मानित किया गया।
Shikhar express news Youtube