![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230330-WA0002-780x470.jpg)
*राहुल मार्केटिंग में फूड एंड सेफ्टी की रेड, एनर्जी ड्रिंक्स की 500 बोतल सीज*
भाटापारा:-सीजन के कारोबार, कोल्ड ड्रिंक्स बाजार पर जिले में पहली कार्रवाई। निशाने पर वह पर सामग्री आई, जिसे स्टिंग एनर्जी ड्रिंक्स के नाम से जाना जाता है। गुणवत्ता संदेहास्पद थी इसलिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने इसकी बड़ी मात्रा सीज कर दी।
मौसम के तीखे होते तेवर के बीच, खाद्य एवं औषधि प्रशासन का मिजाज भी गर्म होने लगा है। मुख्यालय के कड़े आदेश के बाद जिस तेवर में कार्रवाई की शुरुआत शहर से हुई, उससे यह स्पष्ट हो चला है कि कोल्ड ड्रिंक्स के रूप में बेची जा रही हर ड्रिंक्स ना केवल नजर में होगी बल्कि सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
सीज की एनर्जी ड्रिंक्स
राहुल मार्केटिंग। कोल्ड ड्रिंक्स का होलसेल और रिटेल काउंटर। खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने सघन जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में यहां बेची जा रही स्टिंग एनर्जी ड्रिंक की गुणवत्ता संदेहास्पद मिली। लिहाजा लगभग 500 बोतल सीज कर दी गई। कार्रवाई हेतु सैंपल लिया जाकर, राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/03/pet-bottle-small6844485611084894204.jpg)
इसलिए एनर्जी ड्रिंक्स
एनर्जी ड्रिंक्स को लेकर मिलती लगातार शिकायतों पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन गंभीर है। गुणवत्ता पर संदेह है इसलिए प्रदेश भर में कोल्ड ड्रिंक्स के साथ एनर्जी ड्रिंक्स की भी कड़ी जांच के निर्देश खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को जारी किए गए हैं। प्रशासन ने जिस अंदाज में जांच शुरू की है उसके बाद कोल्ड ड्रिंक्स बाजार दहशत में नजर आ रहा है।
सप्ताह में दूसरी कार्रवाई
बताते चलें कि शहर में खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने एक सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। इसके पहले 24 मार्च को सर्वोदय इंडस्ट्रीज में दबिश देकर फोर्टीफाइड राइस की बड़ी खेप सीज की जा चुकी है। अब दूसरी कार्रवाई के बाद बाजार हैरत में है क्योंकि सीजन ने अपनी दस्तक दे दी है।
![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/03/img-20230330-wa0002821647997244815882-1024x768.jpg)
लैब रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई
“स्टिंग एनर्जी ड्रिंक्स की गुणवत्ता संदेहास्पद पाई गई है। इसलिए इसे सीज कर दिया गया है। राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला से लैब रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बगैर डेट, बैच नं. के बेची जा रही कोल्ड ड्रिंक्स और आईसकैंडी पर भी कार्यवाही जारी रहेगी।”
उमेश वर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, बलौदा बाजार