*प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी ने कहा- अब नहीं घुसेगा घरों में बरसात का गंदा पानी, 32 लाख के निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन*
भाटापारा:- प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी ने भगत सिंह वार्ड में 32 लाख की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का भूमि पूजन वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं जनप्रतिनिधि के साथ किया। वार्ड में रहमानिया चौक से दलदला कुआं तक 16 लाख की लागत से सड़क, राजकुमार चतुर्वेदी से इंटर लाकिंग 2.50 लाख की लागत से नाली, शरीफ के घर से छोटे पुल तक 8 लाख की लागत से नाला, 2.50 लाख और 1.50 लाख की लागत से नाली निर्माण होना है।
यहां सुनील माहेश्वरी ने कहा सड़क बनने से आवागमन ठीक होगा और नाली और नाला निर्माण से अब बारिश में किसी के भी घर में गंदा पानी नहीं घुसेगा।सुनील माहेश्वरी ने वार्ड की तमाम समस्याओं का निराकरण के लिए सामूहिक प्रयास की जरुरत है।
सुनील माहेश्वरी ने यहां के युवाओं द्वारा रहमानिया चौक का जीर्णोद्धार, वार्ड की बहनों के नाली, पानी के पाइप लाइन और बोर की मांग पर इनका स्टीमेट बनाकर पी आई सी और शासन को भेजने का निर्देश सीएमओ लाल अजय बहादुर को दिया।
सुनील महेश्वरी ने आगे कहा कि भूपेश बघेल सरकार चरणबद्ध तरीके से समस्याओं का समाधान करने का काम कर रही है। अमृत मिशन के तहत पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है। इसी तरह नाली और नाला का निर्माण कर बारिश में होने वाले जल भराव की समस्या खत्म करने का काम हो रहा है।
सुनील माहेश्वरी ने वार्ड के पार्षद वैशाली शैलेंद्र अहिरवार को वार्ड का दौरा कर वार्ड वासियों से मिलकर उनकी समस्या जानने और समाधान के लिए कहा। साथ ही माहेश्वरी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी अजय लाल अजय बहादूर को सात दिन के भीतर वार्ड में कैंप लगाकर लोगों की समस्या का निराकरण करने कहा।
मंचीय कार्यक्रम के बाद माहेश्वरी वार्ड के लोगों की मांग पर वार्ड का भ्रमण कर वहां की समस्या जाना और नगर पालिका से इसे ठीक कराने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील गुप्ता से चर्चा की। इस दौरान निगम मंडल सदस्य सतीश अग्रवाल, अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील गुप्ता, सभापति भोलू राम कुर्रे,शैलेंद्र अहिरवार ने सभा को संबोधित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद गोवर्धन डहरिया, अल्ताफ खान, दीपक निर्मलकर, सुरेश अग्रवाल , मुकेश साहू,रेहान खान,इमरान खान शबीन खान युनुश बाठियाआदिल खान मंसूर खान अब्दुल गफ्फार केशर सोनवानी हरीश लहरे, समस्त वार्ड वासी उपस्थित रहे ।