
छत्तीसगढ़ी फिल्म आखिरी फैसला की लीड हीरोइन करिश्मा सर्वा।
रायपुर–छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म आखिरी फैसला के हीरोइन करिश्मा सार्वा से फिल्म की शूटिंग के दौरान मुलाकात हुई उनसे चर्चा की गई थी।
जिसमें उन्होंने अपना परिचय दिया और कहा कि मेरे पापा का नाम यादो राम मेरे मा का नाम चंद्रिका है मेरी उम्र 25 साल की है मैं छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला के ग्राम बगोडार की रहने वाली हूं।
करिश्मा से हमने पूछा कि क्या आपको बचपन से फिल्मों में काम करने अर्थात एक्टिंग की शौकीन है क्या तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि हां मुझे फिल्मों में काम करने की चाहत थी और आज वह मुकाम मुझे मिल गया एवं अपने ही राज्य के छत्तीसगढ़ी फिल्म का ऑफर आया जो मुझे बहुत खुशी हुआ और तुरंत इस मूवी के लिए तैयार हो गई फिल्म का नाम है आखिरी फैसला यह फिल्म बनाई जा रही है भाई भाई फिल्म प्रोडक्शन के अंतर्गत इसमें यामिनी गणपति देवांगन के अंतर्गत बनने वाली फिल्म आखिरी फैसला में मुझे हीरोइन का किरदार निभाने का अवसर प्राप्त हुआ।
हमने उनसे यह भी पूछा कि क्या इस फिल्म के अन्य कलाकारों के नाम आप जानती हैं क्या जवाब में मिला हां हमने पूछा कि कौन-कौन है कलाकार उन्होंने हमें बताया कि रवि साहू सोनाली सहारे दीक्षा जायसवाल उपासना वैष्णव सलीम अंसारी सूरज मेहर क्रांति दीक्षित एवं अन्य मेरे सहयोगी कलाकार के द्वारा फिल्म आखिरी फैसला की शूटिंग जारी है।
हमने उनसे यह भी पूछा कि क्या आपने इंस्टाग्राम फेसबुक में काम किया है क्या जवाब में मिला हां इंस्टाग्राम में काफी पोस्ट की हूं रिल एवं अन्य गतिविधियों में मेरी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की चाहत रहती है जिसके चलते मुझे आज यह मुकाम मिला है।
हमने उनसे यह पूछा कि आपको छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रति रुझान कैसे आया जवाब में उन्होंने कहा कि हमें अपनी छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति पारंपरिक वेशभूषा छत्तीसगढ़ी बोली भाषा का ज्ञान की वजह से छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम करने के लिए मुझे काफी इच्छा थी।
हमने उनसे यह भी पूछा कि क्या आखिरी फैसला फिल्म के बाद आपको अन्य छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम करने का शौक रखती है कि नहीं अर्थात जुनून जवाब में उन्होंने कहा कि हां मुझे छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम करने के लिए अगर बुलाया जाता है निर्माता के द्वारा तो मैं अवश्य छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम करूंगी।
हमारे संवाददाता ने यह भी कहा कि करिश्मा की उम्र लगभग 25 साल है जो कि अपने करियर को फिल्मों के प्रति रुझान किया जाता है और हर मंजिल को पाने के लिए कुछ ना कुछ खोना पड़ता है तब कहीं जाकर मंजिल की प्राप्ति होती है।
अब देखना यह होगा कि फिल्म आखिरी फैसला कब बनकर रिलीज होती है और फिल्म सुपर डुपर हिट होती है कि नहीं।