Uncategorized

3 अप्रैल बुधवार को “लागे हे मोला तोर लगन” का मुहूर्त हुआ जिसमें विशेष अतिथि व्दय सतीश जैन एवं निर्देशक संतोष जैन ने मंच से अपने विचार रखते हुए कहा कि “लागे हे मोला तोर लगन’ यह टाइटल ही अपने आप में काफी अच्छा है

रायपुर // छत्तीसगढ़ी फिल्म लगातार बन रहे है पर्दे पर आ रहे है एक दो फिल्म है जो अच्छी कमाई कर लेते है,,, बाकी अधिकांश फिल्म एवरेज, फ्लॉफ, का ठप्पा लिए चले जाते है, पर मानना पड़ेगा हमारे निर्माता गण लोगों को छत्तीसगढ़ के दर्शको के लिए एक से बडकर एक फिल्म लाखों की बजट में बनाते चले जा रहे है। इसी बीच 3 अप्रैल बुधवार को “लागे हे मोला तोर लगन” का मुहूर्त हुआ जिसमें विशेष अतिथि व्दय सतीश जैन एवं निर्देशक संतोष जैन ने मंच से अपने विचार रखते हुए कहा कि “लागे हे मोला तोर लगन’ यह टाइटल ही अपने आप में काफी अच्छा है और बनने जा रही इस फिल्म से बहुत से अनुभवी लोग जुड़े हैं। स्वाभाविक है नतीजा अच्छा आएगा।” आज हिन्दी रंगमंच दिवस होने के साथ सतीश जैन का जन्म दिन भी था, अतः काफी उत्साह वाला क्षण था। सतीश जैन के जन्म दिन का केक भी कटा। सतीश जैन ने कहा कि मेरे फिल्मी कैरियर में यह पहला मौका है जब किसी फिल्म के मुहुर्त के बीच जन्म दिन का केक कट रहा हो। संतोष जैन ने हास्य भरे अंदाज में कहा कि चाहे सतीश जैन का जन्म दिन हो या उनकी किसी फिल्म की सफलता का दौर कई लोग जैन के धोखे में मुझे बधाई दे देते हैं और मैं इसका भरपूर आनंद लेता हूं। डायरेक्टर बलवंत राय, प्रोडक्शन हेड पूरन किरी, संगीतकार संजय मैथिल, नायक विशाल दुबे, नायिका सुचारिता स्वाइन एवं अभिनेता संजय महानद ने फिल्म से संबंधित बातों पर प्रकाश डाला। मंच पर अतिथियों के रूप में निर्माता अलक राय, वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध दुबे, निर्देशकगण अनुमोद राजवैद्य, गंगा सागर पंडा एवं शांतनु पाटनवार की उपस्थिति रही।

‘लागे हे मोला तोर लगन’ के अन्य प्रमुख कलाकार पूरन किरी, डॉ. अजय सहाय, संजय मैथिल, अंजलि सिंग, गंगा सागर पंडा, संगीता निषाद, लवनीत सिन्हा, अमन सागर, प्रगति गुप्ता, श्रुति सिंग, हर्षवर्धन पटनायक, प्रतीक सिंह, सारू दुबे, बेनेडिक्ट फ्रांसिस, निकिता ठाकुर एवं रूपाली चौहान हैं। डीओपी राम सिंग के. हैं। कहानी एवं पटकथा दिलीप कौशिक की है। संवाद राजीव सर्राफ ने लिखे हैं। क्रियेटिव वर्क मोहक जाट का होगा। गीत संजय मैथिल व निर्मल वलेशा ने लिखे हैं। संगीत संजय मैथिल व अनुराग शर्मा का है। म्यूजिक अरेंजर मनोज दीवान हैं। गीतों को स्वर अनुराग शर्मा, अनुपमा मिश्रा एवं महक रात्रे देंगी। पोस्ट प्रोडक्शन वर्क नीरज वर्मा के श्रेष्ठ स्टूडियो में होगा। प्रोडक्शन में विवेक चौहान की अहम् भूमिका होगी। आर्ट डायरेक्टर बेनेडिक्ट फ्रांसिस होंगे। फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर लाभांश तिवारी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!