Uncategorized

नगर पंचायत तुमगांव मे भाजपा का सघन जनसपंर्क अभियान मतदाताओं मे मोदी सरकार के कामो को लेकर उत्साह

भारतीय जनता पार्टी तुमगांव सिरपुर मंडल के नगर पंचायत तुमगांव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष में सभी वार्डो में भाजपा नेता कार्यकर्ता बूथ के कार्यकर्ता अध्यक्ष उप अध्यक्ष पार्षद गण सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के सभी घरों में जा कर सभी बूथों में मतदाता पर्ची और केंद्र की मोदी सरकार के सभी योजनाओं को लेकर पंपलेट वितरण कर सभी नगरवासियों को भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती रूपकुमारी चौधरी को 3 नम्बर कमल छाप पर बटन दबा कर विजय बनाने और देश मे पुनः मोदी सरकार बनाने के लिए वोट करने की अपील की जा रही है लगातार सभी कार्यकर्ताओं द्वारा 400 पार और फिर एक बार मोदी सरकार को लेकर कार्य जनसपंर्क जारी है भाजपा नेताओं द्वारा आम जनता को देश की मोदी सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओ की जानकारी और लाभार्थियों से मुलाकात कर भाजपा के पक्ष में वोट डालने हाथ जोड़ कर आग्रह निवेदन किया जा रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना स्वक्छ भारत योजना शौचालय निर्माण फ्री राशन आयुष्मान कार्ड नल जल योजना पीएम विश्कर्मा योजना स्वनिधि योजना कौशल विकास जन धन खाता उज्वला योजना मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार महतारी वंदन योजना 3100 और 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान का मूल्य किसानों को लाभ देना 2 साल का बकाया बोनस धार्मिक क्षेत्र में हिंदुओं का सपना अयोध्या राम मंदिर निर्माण उज्जैन महाकाल कॉरिडोर निर्माण काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण आदि अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर घर घर भाजपा नेताओं द्वारा जन सम्पर्क और आम जनता का समर्थन लिया जा रहा है नगर पंचायत तुमगांव भाजपा मय हो गया लोग भाजपा और मोदी जी के साथ भारी संख्या में जुड़ रहे है इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चंद्राकर भाजपा के वरिष्ठ नेता मोदी साहू मंडल अध्यक्ष पप्पू पटेल नगर पंचायत लोकसभा चुनाव सयोंजक सभापति धर्मेन्द्र यादव वरिष्ठ नेता चैनुराम साहू पार्षद गण सरस्वती मूर्ति नंदनी पटेल नीरा शिव साहू अन्नपूर्णा राजेन्द्र निर्मलकर गंगा निषाद सह सयोंजक तुमगांव द्रोणाचार्य साहू डोमार पटेल बूथ अध्यक्ष उत्तम निर्मलकर भुनेश्वर साहू विनोद गहरवाल उत्तम साहू शंकर निर्मलकर नरेंद्र साहू विष्णु धीवर हेमंत धीवर महेश्वर धीवर हीरा यादव विभास दिवान पुष्कर यादव राकेश तिवारी तीरथ साहू गिरजा दास रामचंद्र पटेल त्रिलोचन साहू देवराज साहू कार्तिक सेन पप्पू शर्मा शेषनारायण पटेल मनोहर पटेल आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!